ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 87"
रीमा ने राहुल की बात को इग्नोर किया और उसने आन्या को गुस्से से देखते हुए काउंटिंग शुरु की
रीमा :- 10... 9... 8... 7... 6... 5... 4... 3... 2... 1... 0
राहुल रीमा से मिन्नतें करने लगा पर रीमा ने उसकी एक ना सुनी उसने जैसे ही जीरो कहा राहुल ने अपनी आँखे ज़ोरो से भींच ली, तभी उन्हे गोली चलने की आवाज आई तो उसका दिल मानो धक्क सा रह गया, उसे लगा मानो किसी ने उसकी दुनिया ही उजाड़ दी हो, वो वही अपना सर झुका नीचे हाथ टेककर बैठ गया, वहा सन्नाटा छाया हुआ था
तभी उसके कानो मे आन्या के दर्द से तड़पने की आवाज और इवान की आवाज आई जो लगातार राहुल को आवाज दिये जा रहा था, राहुल ने सर उठाकर सामने देखा तो वो हैरान हो गया, इवान आन्या को गोद मे उठाये उसी के पास आ रहा था, उनसे कुछ दूरी पर ही रीमा कि बॉडी पड़ी हुई थी जो खून से लथपथ थी, और कुछ दूर जाकर एक ट्रक रुका हुआ था और वो हड़बड़ता हुआ उनकी तरफ आ रहा था
.....FLASHBACK.....
रीमा का पुरा ध्यान इस बक्त राहुल और आन्या ओर था इसलिए इवान ने अध्विक को कुछ इशारा किया तो अध्विक ने भी पलके झपका दी, अध्विक और धीरे धीरे आगे बढ़े, अध्विक रीमा के पीछे जाकर खड़ा हुआ तो इवान आन्या से कुछ दूर, रीमा ने जैसे ही जीरो कहा अध्विक ने रीमा को दूसरी तरफ धक्का दे दिया और जल्दी से गन जो थोड़ी दूर गिर गई थी उसे रुमाल से उठाकर घर की तरफ भागा क्युकी इवान ने उसे कार लाने को कहा था, अध्विक के धक्का देते ही इवान जल्दी से आन्या के पास गया और अपनी गोद मे उठाकर थोड़ा दूर चला गया
अध्विक के धक्का देने से रीमा गिर गई पर उसकी गन चल चुकी थी जिससे गिरने के कारण गोली सामने से आते ट्रक के पहिये मे लगी और वो ट्रक अनबैलेंस हो गया और सीधा रीमा के ऊपर से गुजर गया, रीमा कि मौत वही हो गई
.....PRESENT.....
राहुल जल्दी से जल्दी से इवान के पास गया और बोला
राहुल ( नम आवाज मे बेचैनी से ) :- आ... आन्या तुम... तुम ठीक हो...
उससे कुछ बोला नही जा रहा था, उसके आँशु आँखों से लगातार बह रहे थे, वो ट्रक ड्राइवर जल्दी से उनके पास भागते हुए आया और घबराये हुए स्वर मे बोला
ड्राइवर ( घबराकर ) :- सर... सर मैने कुछ नही किया पता नही कैसे वो ट्रक... सर प्लीज...
इवान ने उस ड्राइवर को शांत करवाया और बोला
इवान :- शांत हो जाइये आपने कुछ नही किया है इसलिए आपको कुछ नही होगा आप चिंता मत कीजिये
इवान बोल ही रहा था की तभी पुलिस आई तो इवान कुछ बोलता उससे पहले ही इंस्पेक्टर बोला
इंस्पेक्टर :- आप कुछ मत कहिये सर अभी आते हुए हमने सब देख लिया है ( फिर ट्रक ड्राइवर की तरफ मुड़कर ) और आप भी चिंता मत कीजिये आपको कुछ नही होगा क्युकी इसमे आपकी गलती नही है, इन मैडम ( रीमा की तरफ इशारा कर ) ने गोली ना चलाई होती तो आप तो आराम से दूसरे रास्ते से जा ही रहे थे, इनकी मौत उनकी खुद की बजह से हुई है इसलिए आप बेफिक्र रहिये, पर आपको और मिस्टर चौहान आपमें से किसी को हमारे साथ पुलिस स्टेशन चलकर यहां जो हुआ उसका व्यान देना होगा
इवान और कुछ बोलता उससे पहले ही उनके पास एक गाडी आकर खड़ी हुई, जिसके अंदर अध्विक था, वो जल्दी से कार लेने घर गया था जो कि ज्यादा दूर नही था, अध्विक बाहर निकला और बोला
अध्विक :- भाई आप जाइये आन्या को इस बक्त हॉस्पिटल ले जाना जरूरी है मै इनके साथ जाता हु
इवान ने ओके बोला फिर राहुल जाकर जल्दी से कार मे पीछे की सीट पर बैठ गया तो इवान ने आन्या को पीछे कि सीट पर आराम से लिटा दिया, राहुल ने आन्या का सर अपनी गोद मे रखा और उसे रिलेक्स होने को कहा, इवान जल्दी से आगे आकर बैठा और कार हॉस्पिटल की तरफ बढ़ा दी ।
कुछ देर बाद एक एम्बुलेंस आई और रीमा की बॉडी को उठाकर ले गई तो वही अध्विक और वो ट्रक ड्राइवर पुलिस के साथ चले गये ।
*******
कार मे आन्या अभी भी दर्द से तड़प रही थी, राहुल ने जल्दी से आन्या की डॉक्टर को कॉल करके सारी सिचुएशन बताई और उन्हे सारी तैयारी करके रखने को कहा तो डॉक्टर ने ओके बोलकर कॉल कट कर दिया ।
राहुल से आन्या का दर्द देखा नही जा रहा था उसने आन्या का हाथ पकड़ उसके सर पर प्यार से हाथ फेरते हुए कहा
राहुल :- आन्या रिलेक्स बस बस कुछ देर मे हम हॉस्पिटल पहुंचने वाले है फिर सब ठीक हो जायेगा, प्लीज बस कुछ देर और ये दर्द सह लो फिर देखना तुम, मै और हमारी प्रिंसेस खूब मस्ती करेंगे बस बस कुछ देर और...😢
राहुल की आँखे नम हो गई थी, उसकी आँख से एक आँशु आन्या के गाल पर गिरा तो उसने अपने हाथ से राहुल के चेहरे से आँशु साफ किया और उसे ना रोने के लिए सर ना मे हिलाया तो राहुल ने अपना सर आन्या के सर से लगाकर आँखे बंद करली, उसे डर लग रहा था की कही आन्या को कुछ हो ना जाए, वैसे ही उसकी हेल्थ ठीक नही थी ऊपर से रीमा की दी हुई कुछ गोली उसने खाई थी जिससे उसकी प्रग्नेंसी मे भी कॉम्प्लिकेशन थी, डॉक्टर ने उसे पहले ही कहा था की नॉर्मल डिलीवरी नही होगी और फिर आन्या की सिचुएशन देखते हुए कुछ कहा भी नही जा सकता था की वो सेजीरियन ऑपरेशन से बचेगी भी या नही, वो बहुत डरा हुआ था अभी उसने आन्या को देखा जो दर्द से तड़प रही थी वो उसकी और देखते हुए बोला
राहुल :- आन्या प्लीज तुम मुझे छोड़कर मत जाना, मै तुम्हारे बिना नही रह पाऊंगा, मै तुमसे बहुत प्यार करता हु अगर तुमने मुझे छोड़कर जाने के बारे मे सोचा भी तो मै मर जाऊंगा😭
आन्या को अब इतने दर्द के कारण बेहोशी छाने लगी थी, उसकी पलके बंद होने लगी रही, राहुल ने घबरा कर उसे देखा और बोला
राहुल :- आन्या आन्या बस थोड़ी देर और हम पहुंचने वाले है तुम आँखे बंद मत करना ओके, सोना नहीं ( इवान की तरफ देखकर ) इवान... इवान जल्दी कर प्लीज
इवान ने जल्दी से कार रोकी तो राहुल गुस्से से उसपर चिल्लाते हुए बोला
राहुल :- इवान तुमने गाड़ी क्यू रोकी, दिख नही रहा आन्या कितनी दर्द मे है, चलो जल्दी से कार चलाओ
लेकिन इवान ने उसकी एक ना सुनी और जल्दी से कार से उतर पीछे का दरवाजा खोलते हुए बोला
इवान :- राहुल कार से हम हॉस्पिटल आ गये है
राहुल ने कार स्व बाहर झांक कर देखा तो वो इस बक्त हॉस्पिटल के बाहर थे वो फ़ौरन कार से उतरा और आन्या को गोद मे लेकर हॉस्पिटल के अंदर भागा, बॉर्डबोय जो उसी का इंतज़ार कर रहे थे, उन्होंने जल्दी से स्ट्रेचर आगे किया तो आन्या को उसपे आराम से राहुल ने लिटाया और उसका हाथ थामे आगे बढ़ गया, आगे बढ़ने पर उन्हे पुरी फॅमिली दिखी जो वही पर मौजूद थी, अध्विक जब घर गया था उसने बाहर खड़े सुजीत जी और अजय जी को जल्दी से सबको लेकर हॉस्पिटल पहुंचने के लिए कह दिया था
आन्या को दर्द मै देख सबकी आँखों मे आँशु आ गये, डॉक्टर ने जल्दी से आन्या को ऑपरेशन थिएटर के अंदर ले गये, नर्स ने जल्दी से राहुल से उसके सिग्नेचर लिए और चली गई, सभी ऑपरेशन थिएटर के बाहर खड़े बस भगवान से सब ठीक होने की दुआ कर रहे थे, घर पर इस बक्त वन्या और उत्कर्ष के साथ दादी थी
इवान ने राहुल को देखा जो अपनी लाल आँखों से एकटक बस ऑपरेशन थिएटर के बाहर लगे बल्ब को देख रहा था जो इस बक्त रेड था, उसे पता था अभी राहुल बहुत दर्द मे है क्युकी वो आन्या से बहुत प्यार करता है, इवान ने राहुल के पास आ उसके कंधे लर हाथ रखा तो वो उसके गले लग रो दिया और बोला
राहुल :- इवान... इवान आन्या को कुछ होगा तो नही ना, मै उसके बिना मर जाऊंगा, तु जानता है ना की मै उससे कितना प्यार करता हु, अगर उसे कुछ हुआ तो मै नहीं जी पाऊंगा😭
इवान ने राहुल शांत किया और बोला
इवान :- रिलेक्स राहुल तुम चिंता मत करो आन्या को कुछ नही होगा, वो बिल्कुल ठीक होकर बाहर आएगी तु देखना बस तु अपने आप को सम्भाल
राहुल ने हाँ मे सर हिलाया, सभी शांत बैठे हुए थे, कुछ देर बाद उन्हे एक बच्चे के रोने की आवाज आई तो सबके रोते हुए चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई पर राहुल अभी भी बस शांत भाव से खड़ा था उसने कुछ रियेक्ट नही किया ।
उसके कुछ देर बाद डॉक्टर बाहर आई तो सब उनके पास गये, राहुल जल्दी से डॉक्टर से बोला
राहुल :- डॉक्टर आन्या... आन्या ठीक तो है ना उसे कुछ हुआ तो नही प्लीज डॉक्टर कुछ तो कहिये
सभी राहुल को आन्या की फ़िक्र करते देख मुस्कुरा दिये, डॉक्टर ने राहुल की तरफ देखा और उसके पर हाथ रख एक गहरी सांस लेकर बोले
डॉक्टर :- डॉक्टर राहुल देखिये आप शांत रहिये, ऑपरेशन अच्छे से हो गया है आपकी बेबी गर्ल ठीक है,लेकिन....
डॉक्टर के बताने पर की लड़की हुई है सब खुश हो गये पर जैसे उन्होंने लेकिन कहा सब घबराई नज़रो से उन्हे देखने लगे, राहुल घबराकर बोला
राहुल ( घबराकर ) :- लेकिन... लेकिन क्या डॉक्टर प्लीज बताइए मुझे बहुत डर लग रहा है
डॉक्टर :- आय एम सॉरी डॉक्टर राहुल....
डॉक्टर के इतना कहते ही राहुल लड़खड़ा गया
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Sushi saxena
04-Jan-2023 10:24 PM
बेहतरीन
Reply
सीताराम साहू 'निर्मल'
04-Jan-2023 07:50 PM
बेहतरीन भाग
Reply
भानुप्रिया सिंह
04-Jan-2023 06:50 PM
बेहतरीन भाग 👌
Reply